बंगापानी: दुतिबगड़ क्षेत्र में गुलदार को ने बैल को बनाया निवाला,लोगो मे दहशत
ग्राम सभा दुतिबगड़ के तोक च्युरानी में वीर राम की गोशाला से गुलदार के द्वारा एक बैल को अपना निवाला बना लिया गया।घर से लगभग 30 मीटर की दूरी पर बैल का शव बरामद किया गया।बताया जा रहा है कि गुलदार वीर राम की एक बकरी को भी अपने साथ ले गया। गुलदार के दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।स्थानीय हरीश पोखरिया ने पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।