कन्नौज: कन्नौज जिले के तालग्राम अंतर्गत ग्राम विचपुरवा में भक्तों ने सजाया मातारानी का दरबार, आरती का सुंदर नजारा देखें
कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र अन्तर्गत विचपुरवा गांव में भक्तों ने मातारानी का दरबार श्रद्धाभाव से सजाया है। इस दौरान भक्त मातारानी के दर्शन करने आते है और शाम को आरती में सामिल होते है। गुरूवार रात 8 बजे भक्तों ने मातारानी की आरती की और पूजा अर्चना के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा गया। यह वीडियो गुरूवार रात 8 बजे का है। तो देखें मातारानी की आरती का यह नजारा