रविवार सुबह 8:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के कलुआही थाना क्षेत्र के पिरसौलिया गांव के वार्ड नंबर-2 में गैस सिलेंडर से आग लगने से गृह स्वामी सदरे आलम सहित पांच लोग जख्मी हो गए। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने से दो घरों में रखे सामान जलकर राख हो गए।