शेर सिंह उर्फ बीपी नामक बाइक सवार युवकअपने गांव जगदीशगढ़ सेअपने रिश्तेदारों को छोड़ने बाइक सेअधन पुर गया,जब वापस लौटकरआया तो किसी ने टक्कर मार दी बाइक में जिससे बाइक सवार युवक नाले में जा गिरा,जब परिजनों को सूचना लगी तो परिजन तत्काल घायल बाइक सवार को पोरसाअस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरो ने देख मृत्यु घोषित किया पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांचशुरू की गई।