नौतनवा: नौतनवा कस्बे के जयहिंद चौराहे पर बने गड्ढे को व्यापारियों ने भरा
मंगलवार को 4 बजे नौतनवा कस्बे में गोरखपुर-सोनौली मुख्य मार्ग पर स्थित जयहिंद चौराहा पर विगत दो वर्ष से सड़क की दुर्दशा से परेशान आसपास के व्यापारियों का सब्र जवाब दे गया। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने से त्रस्त आकर आसपास के लोग श्रमदान कर खुद सड़क की मरम्मत करने में जुट गए।