लखीमपुर: कचहरी रोड स्थित कंपनी बाग में 'चटपटी गली' का भव्य शुभारंभ, सदर विधायक और पालिका अध्यक्ष ने किया फीता काटकर शुभारंभ
लखीमपुर शहर के कचहरी रोड स्थित कंपनी बाग में "चटपटी गली" का भव्य शुभारंभ, सदर विधायक और पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ,युवाओं को मिलेगा रोजगार। आज 26 मई 2025 दिन सोमवार समय करीब शाम के 7:30 बजे सदर विधायक योगेश वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया शुभारंभ।