शिवपुरी जिले में ट्रक की टक्कर से कार सिंध डैम में गिरी, ग्रामीणों ने कूदकर परिवार को बचाया
शिवपुरी के अमोला थाना क्षेत्र के सिंध डैम के पास रविवार को एक कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर सीधे डैम में जा गिरी। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नदी में कूदकर डूबती गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों के इस बहादुरी भरे काम की खूब सराहना की, जिससे समय रहते पूरे परिवार की जान बच गई।