खैरथल में दो बाइक की टक्कर में युवती की मौत, किशनगढ़ बास मार्ग पर हुआ हादसा, तीन युवक घायल, अलवर रेफर
Kishangarhbas, Alwar | Nov 23, 2025
खैरथल किशनगढ़ मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए घायलों को अलवर रैफर किया गया था जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। खैरथल निवासी गौतम ने रविवार शाम 5:00 बजे बताया है कि वह खैरतल से किशनगढ़ आ रहा था रास्ते में एक युवती ने लिफ्ट मांगी उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया बास कृपाल नगर के पास पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी।