सलेमपुर के मेंन रोड पर गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे एक स्टीकर की दुकान पर अचानक आग लग गई ।आग से गुमटी और दुकान के बाहर रखा सामान जल के राख हो गया ।मईल थाना क्षेत्र के नेनुवा गांव के रहने वाले अनूप की दुकान थी ।जो गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए गए थे। लौटे तो दुकान केअंदर धुआ और आग देखकर दंग रह गए,आग विकराल रूप ले ली थी।