सितारगंज: सितारगंज पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तों को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार
सितारगंज कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान रात्रि में शक्तिफॉर्म के एंक्लेव के पास अभियुक्त सूरजसील उर्फ छोटू पुत्र बबलूसील निवासी सुरेंद्रनगर नंबर 5 दूसरा टोनी मंडल पुत्र खगेन मंडल निवासी सुरेंद्रनगर नंबर 5 तीसरा उज्जवल दास पुत्र अरविंद दास निवासी टैगोर नगर को चोरी की योजना बनाते हुऐ को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया।