फतेहाबाद: निबोहरा के ग्राम भदौरा में चोरों ने दो नलकूपों को बनाया निशाना, केबिल, झटका मशीन सहित सामान लेकर हुए फरार
Fatehabad, Agra | Dec 12, 2025 निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा में चोरों ने एक के बाद एक दो नलकूपों को निशाना बनाया था उसमें रखे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान केबिल, स्टारटर ,झटका मशीन आदि चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी पर दोनों ही नलकूप स्वामियों द्वारा इसकी सूचना निबोहरा पुलिस को दी है