पूरा मामला इस प्रकार है मंगलवार शाम 5:00 बजे प्रतिवर्षानुसार परम्परागत रूप से निकलने वाले श्री बजरंग झंडा समिति तराना के तत्वावधान में भव्य झंडा चल समारोह का नगर के विभिन्न मार्गों पर निकल गया , जिसमे अनेक झांकियों व आकर्षक हनुमान जी की मुर्ति एवं वानरों का झुंड, तडाबीन के धमाकों के साथ नगर भ्रमण को निकलते हुए निकला