कुर्सेला: कुरसेला पेट्रोल पंप के पास टोटो और बाइक की टक्कर
कुरसेला पेट्रोल पंप निकट टोटो व बाइक सवार में भिड़ंत हो गया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जोरदार आवाज के साथ टोटो सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में टोटो चालक समेत सात लोग सवार थे, सभी जख्मी हो गए सभी जख्मी को इलाज हेतू समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सभी जख्मी का इलाज चल रहा है। उक्त बातों की जानकारी जख्मी ने सोमवार की संध्या करीब सात बजे दी