आलोट: डाबड़िया में ज़मीन की खरीद-बिक्री को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया
Alot, Ratlam | Dec 2, 2025 गांव डाबड़िया मे सरकारी स्कूल के पास 1 दिसंबर 2025 की देर रात बजे दो पक्षों में जमीन खरीदने बेचने की बात को लेकर विवाद हो गया दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट व धमकी का आलोट थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है आलोट पुलिस द्वारा श्रवण सिंह निवासी डाबड़िया की रिपोर्ट पर किशन सिंह निवासी डाबड़िया और कृपाल सिंह निवासी डाबड़िया ने श्रवण सिंह पर प्रकरण दर्ज करवाया।