मोहना: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम में स्नैचिंग करने वाले आरोपी को अनाज मंडी बल्लभगढ़ से किया काबू
11 अप्रैल को अपने साथी के साथ मिलकर कोतवाली एरिया में एक चेन स्नैचिंग की वारादात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना कोतवाली में स्नैचिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमें में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से अनाज मंडी बल्लबगढ़ से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ वारादत में प्रयोग मोटरसाइकिल को बरामद किया l