रानी: सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर बेडल में मौजूद, पौत्री की शादी की तैयारियों के साथ अलाव का लिया सहारा
Rani, Pali | Nov 17, 2025 सर्दी को लेकर सिक्किम के राज्य पाल अलाप का सहारा लेते हुए आए नजर ।गोडवाड क्षेत्र में इन दिनों रात में धीरे धीरे सर्दी में अपना तेवर दुखाना शुरू कर दिया है । सिक्किम के राज्य पाल अपनी पौत्री कोमल वीरेंद्र माथुर की 22 नवम्बर को होटल लाल बाग मेंआयोजित होने वाली शादि को लेकर अपने निवास स्थान बेडल आए हुए जो शादी की तैयारियों का जायजा लिया ।