निगदू: तरावड़ी में नेशनल हाईवे पर औद्योगिक इकाई में आग लगने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान
Nigdu, Karnal | Apr 10, 2024 तरावड़ी में नेशनल हाईवे पर औद्योगिक इकाई में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हाइवे स्थित औद्योगिक इकाई में कर्मचारी काम कर रहे थे तभी उन्होंने पराली और गोबर के उपलों में धुआं उठता देखा। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।