सहाड़ा: सोशल मीडिया पर डाले गए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर माहौल गरमाया, पोटला गांव में बाजार बंद
पोटला गांव में बाजार व दुकानें बंद कर ग्रामीण सड़कों पर उतरकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है । पोटला निवासी गोवर्धन बागरिया के निवास पर शादी समारोह मे मवेशी को काटने व मूंड़ी सिर लहराने का वीडियो उसके भांजे रतनलाल ने वायरल किया था।आक्रोशित पोटला के ग्रामीण सहित हिंदू संगठन सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करी।