कसमार: सिंहपुर के शिवालय टोला में विधायक प्रतिनिधि शेरे आलम ने 100 KVA ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया
Kasmar, Bokaro | Nov 27, 2025 मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद निर्देशानुसार विधायक प्रतिनिधी मो. शेरे आलम , एवं 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम कसमार प्रखंड अंतर्गत ग्राम+पंचायत सिंहपुर शिवालय टोला में 100 KVA ट्रांसफार्मर का विधिवत फिता काट कर शुभ उद्घाटन किए।