मैनपाट: मैनपाट में शुरुआती बरसाती मौसम के कारण टाइगर पॉइंट वाटरफॉल आया अपने पूरे शबाब पर, टाइगर पॉइंट की खूबसूरती और भी बढ़ी है
आपको बता दें कि आज 14 जून को शाम 07:00 बजे मैनपाट निवासी रमजान खान ने बताया कि मैनपाट में शुरुआती बरसाती मौसम को लेकर टाइगर पॉइंट वाटरफॉल अपने पूरे शबाब पर है,वहीं टाइगर पॉइंट की खूबसूरती और भी बढ़ गई है।