जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी बुधवार दोपहर फतेहाबाद पहुंचे जहां उन्होंने फतेहाबाद के रतन देवी कान्वेंट स्कूल पर पहुंचकर बूथ का निरीक्षण किया तथा SIR के कामों की समीक्षा कीm इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद के मोहल्ला मिश्रान में जाकर एक परिवार की स्वयं तहकीकात की। वह परिवार पिछले कई वर्षों से फतेहाबाद छोड़कर जा चुका था। एसडीएम स्वाति शर्मा भी मौजूद रही।