मानसी रेलवे मैदान में बुधवार शाम 4:00 बजे को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में सुपौल को तीन गोल से हराकर सहरसा जिले की टीम फाइनल में पहुंच गई। मैच शुरू होने के 20 मिनट बाद सहरसा के खिलाड़ी सुलेन ने एक गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। वही मध्यांतर के बाद शुरू हुए खेल में पुन: सहरसा टीम के सुलेन ने एक गोल कर अंतर 2-0 कर दिया। इसके बाद मैच समाप्ति के पांच मिनट पहले सहर