डंडई थाना क्षेत्र के डंडई गांव में गुरुवार की देर रात सनसनीखेज आगजनी की घटना सामने आई है। गांव के होलिका दहन स्थल के पास स्थित एक गरीब विधवा महिला सविता कुंवर, पति स्व. अशोक चंद्रवंशी की लकड़ी की गुमटी दुकान में अज्ञात लोगों ने देर रात आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में आग इतनी भीषण हो गई कि दुकान में रखा किराना सामान, अंडा बिक्री सामग्री और गैस सिलिंडर सहित ..