चंदेल मैरचा की सनसनीखेज घटना बसबीट्टी महेशपुर (सुपौल) से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है।चंदेल मैरचा की रहने वाली एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।मृतका के माता-पिता और गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि लड़की को ज़हर खिलाकर मार दिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि यह साधारण मौत नहीं है यह खबर हमारे द्वारा कल दो बजे बनाया गया