प्रयागराज गंगा और यमुना सहित टोंस,बेलन, नैना, गोरमा ससुर खदेरी आदि नदियों में मछली पकड़ने पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है। नदियों से हर माह करीब 1400 टन तथा तालाबों से 1200 टन मछली निकाली जाती है।जुलाई अगस्त और सितम्बर को मछलियों का प्रजनन काल के कारण जिला प्रशासन द्वारा मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई।मंगलवार को शाम करीब 6 बजे इसकी जानकारी भी सामने आई।