पयागपुर के उपजिलाधिकारी के निर्देश पर एसआईआर फार्म तेजी से भरे जाए इसको लेकर अब बीएलओ की मदद में आशा बहुओं को भी लगाया गया है जिससे कार्य में तेजी हो।इसको लेकर बृहस्पतिवार शाम 6बजे चिकित्साधीक्षक डॉ धीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि आशाओं को लगाया गया है।जिससे कार्य तेजी से हो।जिससे कोई भी व्यक्ति छूटे न और फार्म भरने में लोगो की मदद करे।