शाहकुंड: शाहकुंड थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव में एक किशोर गला रेत कर किया हत्या।
शाहकुंड थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव में एक किशोर की गला रेत कर किया हत्या । किशोर घर में अकेले रहता था।माता पिता दिल्ली में रहता था वही मजदूरी करता था। किसी अज्ञात लोगों द्वारा विक्रम मंडल पिता बबलू मंडल की गला रेत कर हत्या कर दिया गया। सूचना पर शाहकुंड थाना पुलिस पहुंचकर शवको कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही। है।