इगलास गोरई थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मोनिया गांव निवासी 19 वर्षीय युवक प्रवीण की मौत हो गई। यह घटना मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर नयाबास के निकट हुई, जब एक अज्ञात रोडवेज बस ने प्रवीण की स्कूटी को टक्कर मार दी।प्रवीण अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से मोनिया गांव से इगलास किसी निजी कार्य से जा रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत।