रोहतक: सुभाष चौक पर दो स्कूटी टकराईं, महिला और बेटी बाल-बाल बचीं
Rohtak, Rohtak | Nov 20, 2025 रोहतक के सुभाष चौक पर दो स्कूटी आपस में टकरा गई जिसके कारण महिला व उसकी बेटी स्कूटी से नीचे गिर गई गई राहगीरों ने मुश्किल से उन्हें उठाया गनीमत रही कि पीछे से तेज गति से ऑटो आ रहा था जिसकी चपेट में महिला नहीं आई।जानकारी के अनुसार सुभाष चौक पर तेज गति से वाहन चलते हैं एक महिला अपनी बेटी को स्कूटी पर बिठाकर जा रही थी तभी दूसरी स्कूटी ने टक्कर मार दी।