हरिद्वार के ज्वालापुर में कौमी एकता की बड़ी मिसाल देखने को मिली। यहां रेलवे स्टेशन पर रहने वाली 65 वर्षीय महिला शोभा देवी का अचानक निधन हो गया। निधन होने के बाद जब कोई आगे नहीं आया तो नौशाद अली आगे आए और खुद के खर्च से मृतक महिला का श्मशान घाट ले जाकर दाह संस्कार कराया। नौशाद अली ने उन्हें कंधा भी दिया और उनके इस कार्य की हर तरफ जमकर सराहना की जा रही है।