बागीदौरा: बड़ोदिया के सुरवानिया गांव में माही की छोटी केनाल के घटिया निर्माण पर किसानों ने किया विरोध-प्रदर्शन
बडोदिया के सुरवानिया गांव में माही परियोजना की छोटी केनाल का निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा है। यह केनाल कुंडला बस्तीो से सुरवानिया तक बनाई जा रही है। निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए गुरुवारको बड़ी संख्या में किसानों ने निर्माण स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों से कहा कि जब तक ठेकेदार और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौ