मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना अंतर्गत गांव खोखरा मे कुआ खुदाई के दौरान कुए मे मिट्टी धसने ट्रेक्टर -ट्राली सहित कुए में गिर गये। घटना मे दो दो युवक घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया। घटना रविवार दोपहर लगभग 2 बजे की हैँ। दोनों युवकों का मंदसौर मे उपचार चल रहा हैँ