मंडी: पहली बार मंडी शहर पहुंचे कुल्लू की बंजार घाटी के देवता श्री बुशाहार खोडू हनुमान जी, राज माधव राय से हुआ दिव्य मिलन
Mandi, Mandi | Nov 18, 2025 जिला कुल्लू की बंजार घाटी के प्रसिद्ध देवता श्री बुशाहार खोडू हनुमान जी मंगलवार को पहली बार मंडी पहुंचे। देवता के मंडी आगमन से क्षेत्र में उत्साह और आस्था का संगम बन गया है। मंडी आगमन पर देवता ने राज माधव राय से दिव्य मिलन किया, जिसे बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने साक्षी रूप में देखा। देवता के मंडी पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।