पंडारक: पंडारक प्रखंड के पैठानीचक गांव में पागल गीदड़ का आतंक, दर्जनों पशुओं को काटा, 4 की मौत
पंडारक प्रखंड के पैठानीचक गांव में पागल गीदड़ के आतंक से पशुपालक परेशान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पागल और सनकी गीदड़ ने करीब 40 पशुओं को काट लिया है, जिनमें 4 की मौत हो गई है और बाकियों की स्थिति भी गंभीर है। स्थानीय लोगों ने शनिवार को लगभग 1बजे बताया कि गीदड़ के काटने से दर्जनों पशु बीमार है, जिसके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।