लालगंज बाईपास रोड स्थित वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट के बगल में मुख्य मार्ग पर जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां जायसवाल चौक की ओर जाने वाली सड़क पर नाले का पानी उफनाकर सड़क पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार जल जमाव और बदबू के कारण आम राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।