महमूदाबाद: महमूदाबाद में विधायक आशा मौर्य के तत्वाधान में भव्य खेल प्रतियोगिता हुई, 400 से अधिक स्कूली बच्चों ने दिखाया दम
विधायक आशा मौर्य के तत्वाधान में महमूदाबाद स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में "विधायक खेल स्पर्धा" का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को जूनियर, सीनियर, अंडर-16, अंडर-20 और अबव-20 वर्गों में बांटा गया था। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे शुरू हुई और शाम तक जारी रही।