लूनकरनसर: सहजरासर रोही स्थित खेत में बनी झोंपड़ी में आग लगने की घटना
सहजरासर के लालचंद पुत्र सुरजा राम नायक गांव के करीब ही अपने खेत में झोपडी बनाकर रहता है। अज्ञात कारणों से उसकी झोपडी में अचानक आग लग गई। जिससे घरेलू समान जलकर राख हो गया। जिसमें 2 क्विंटल मोठ, एक क्विंटल गेहूं, 8 हजार रुपए नकदी, ओढ़ने पहनने के कपड़े इत्यादि जलकर नष्ट हो गए।