हर्रैया: हर्रैया के जुड़ईपुर में शॉर्ट सर्किट से गन्ने के खेत में लगी आग, कड़े प्रयास से बुझाई गई आग
Harraiya, Basti | Nov 20, 2025 बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के जुडईपुर में शार्ट सर्किट से गन्ने के खेत में अचानक से आग लग गई । आग लगने की वजह से किसानों का काफी नुकसान हुआ है कड़े प्रयास के पश्चात ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर आग पर किसानों ने काबू पाया है। किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग के लापरवाही से यह घटना सामने आई है।