बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बदायूं - दिल्ली राजमार्ग पर स्थित कुड़ा नरसिहपुर गांव के रहने वाले तीरथ प्रसाद मौर्य पांच दिसंबर 2025 को बाइक द्वारा जा रहे थे। तभी इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। रविवार को 5 बजे के आसपास मृतक तीर्थ प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।