गोहाना: जींद-गोहाना ग्रीनफील्ड हाईवे पर गंगाणा के पास कैंटर ने मां-बेटे को टक्कर मारी, दोनों की मौत
Gohana, Sonipat | Nov 23, 2025 :रविवार को जींद-गोहाना ग्रीनफील्ड हाईवे स्थित गांव गंगाणा के निकट तेज रफ्तार कैंटर ने मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। कुछ दूरी पर कैंटर खड़ा करके चालक भाग गया। भाई की शिकायत पर बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया। जींद में गांव बूढा खेड़ा के पंकज ने बताया कि उसने गांव में सी.एस.सी. सेंटर खोल रखा है। रविवार तड़के लगभग तीन बजे वह, उसकी मा