कोडरमा: बाईपास रोड पर ओवरटेक करते समय कोयला लदा ट्रक और यात्रियों से भरी बस में टक्कर, चार यात्री घायल
तिलैया थाना के बाईपास महाराणा प्रताप चौक के समीप गुरुवार को एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बस में सवार 4 यात्री घायल हो गए। वहीं ट्रक और बस चालक सहित अन्य यात्री बाल बाल बचे। यात्रियों ने बताया कि राजा डीलक्स नामक बस (डब्लू बी 49 एन 1086) कोलकाता से कौआकोल (बिहार) जा रही थीं