भाटपार रानी: बनकाटा थाना क्षेत्र के नैनहा भटवालिया गांव के युवक की भोपाल में हुई मौत, शव गांव पहुंचने पर पसरा मातम
बनकाटा थाना क्षेत्र के नैनहा भटवालिया गांव के रहने वाले शिवकुमार राम 20 साल, जो मध्य प्रदेश के भोपाल में काम करते थे।वहीं सोमवार की शाम पुल पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा था।जिससे पुल से नीचे नदी में नदी मे गिर गए। वहीं मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया था ।बुधवार की दोपहर 3:30बजे शव उनके घर पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया।