खरसिया: तेलिकोट में शिव महापुराण का भव्य आयोजन, महेश साहू साथियों के साथ पहुंचे, कथा स्थल में श्रद्धा का सैलाब
तेलिकोट में जारी श्री शिव महापुराण कथा में आज महेश साहू साथियों सहित पहुंचे, जहाँ श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी। व्यासपीठ पर पंडित डगेश्वर वैष्णव कथा वाचन कर रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होकर महेश साहू ने मुख्य आयोजक कालेश्वर वैष्णव और समिति को धन्यवाद दिया। मौके पर दिनेश नायडू, रमेश राठौर, महिपाल पंकज, रिंकू महंत, नीतेश बरेठ और सुरेंद्र हरदिहा सहित कई साथी