कसौली: धर्मपुर पुलिस थाना में मोटर साइकिल सवार युवक हुआ घायल l
Kasauli, Solan | Apr 10, 2024 धर्मपुर पुलिस थाना में सोमवार रात्रि शुभम निवासी गांव डाकघर कुठाड तहसील कसौली मोटर साइकिल से गिरने के कारण घायल हो जाने बारे मामला दर्ज हुआ है l जानकारी अनुसार जब वह मोटर साइकिल पर कुमारहट्टी के वैदिक होटल के पास गलत दिशा की ओर से आ रहे वाहन सामने आने के कारण बेलेंस बिगड़ने से मोटर साइकिल से गिरकर चोटे आई है इस बारे पुलिस अपनी कार्यवाही अमल में ला रही है l