गजरौला के चामुंडा मंदिर पर वीर बजरंगी दल द्वारा हर रोज कराया जाता है हनुमान चालीसा का पाठ श्री राम स्तुति व आरती बुधवार दोपहर 2:00 बजे पंडित योगेश प्रभाकर ने बताया कि गजरौला स्थित मां चामुण्डा मंदिर पर सायं संध्या में वीर बजरंगी दल द्वारा हर रोज हनुमान चालीसा पाठ,श्री राम स्तुति एवं सनातन संस्कृति संबंधित वार्ता व भजन कीर्तन किया जाता है।