धालभूमगढ़ प्रखंड के कोकपाड़ा–नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत नरसिंहगढ़ निवासी शिक्षित युवा किसान मनोरंजन सिंह आम, नींबू और बांस की बागवानी से अच्छी आमदनी कर रहे हैं। उन्होंने तीन एकड़ भूमि में मनरेगा योजना से 300 आम के पेड़ लगाए हैं, जिनमें विदेशी किस्मों के आम शामिल हैं। खेती की आधुनिक तकनीक उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से सीखी है।