हरिद्वार में भेल क्षेत्र में हाथियों के बाद अब गुलदार की दहशत फैल गई है। गुरुवार को दिन में ही भेल पेट्रोल पंप के पास गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने गुलदार को अपने मोबाइल में कैद कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि जंगल से सटा होने के कारण गुलदार आ गया होगा।