कड़कड़ाती ठंड और आने वाले त्योहारों को देखते हुए सामाजिक सरोकारों की कड़ी में बजरंग वाहिनी दल ने एक सराहनीय कदम उठाया है। दल के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार साहू ने गुरुवार को लगभग 4 बजे तक बरूरा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम के दौरान जमुआ, गोड़े, बरूरा, कनवातरी, इन्द्रहि, नारायणप