गोविंदगढ़: गोविंदगढ़ में ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे युवक को करंट लगा, मौत; ग्रामीण बोले- शटडाउन लेने के बावजूद बिजली चालू की गई
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सैदमपुर गांव में एक युवक की ट्रांसफार्मर पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। रविवार घटना सुबह करीब 7 बजे हुई। ग्रामीणों का कहना है कि शटडाउन लेने के बावजूद अचानक बिजली चालू कर दी गई।ग्रामीणों ने बताया-सुबह बिजली न आने पर न्याणा फीडर पर फोन कर शटडाउन लिया था।