फतेहाबाद: डौकी के ग्राम पेतीखेड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हलवाई की मौत, सिकरारा लौट रहा था
Fatehabad, Agra | Nov 22, 2025 डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम पेतीखेड़ा में शादी समारोह से हलवाई का काम कर लौट रहे बाइक सवार की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार गुड्डू उम्र 35 वर्ष शमशाबाद से पेतीखेड़ा के रास्ते फतेहाबाद के ग्राम सिकरारा जा रहा था।